सारंगपुर

गौवंश की दयनीय स्थिति को लेकर व्यापारी संगठन मिला एसडीएम से,

सारंगपुर ।(नवीन रुण्डवाल) नगर एवं एबीरोड पर स्वतंत्र रूप से घूम रही गौवंशो को प्रशासन एवं नपा टीम द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में करीब दो हफ़्तों से रोक रखा है गौवंश की दयनीय स्थिति को देखते हुए बस स्टैंड व्यापारी एसोसिएसन अध्यक्ष आनंद सक्सेना के नेतृत्व गुरुवार को एसडीएम निवास पर जाकर एसएल सोलंकी से गौवंशो की दयनीय स्थिति को लेकर  अवगत कराया और कहा कि गौवंशो को पानी एवं हरे चारे की भूसे की व्यवस्था एंव सफाई व्यवस्था की सुचारू व्यवस्था कराये तथा गौमाता के लिए स्थाई समाधान निकालाने का निवेदन किया। इस दौरान महेश पाटीदार,अशोक साहु,ईश्वर पाटीदार,प्रवीण विजयवर्गीय रघुवीर चन्देल,राजेश झंकार आदि मौजूद थे। वही एसडीएम सोलंकी ने जल्द से जल्द गौवंशो को पानी चारे की व्यवस्था करने की बात कही अंत में व्यापारियों ने हाइवे के गड्डो की समस्या से भी अवगत कराया गया ।