देवास

दुर्घटनाओं को रोकने के लियेे गायों के सींग पर लगाया रेडियम

देवास। युवा राजपूताना संगठन संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्रसिंह खटाम्बा ने बताया कि  संगठन द्वारा भोपाल देवास हाईवे पर ग्राम खटाम्बा में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसमें बड़ी संख्या में गाये शामिल रहती हैं, अधिकत देेखने में आता है कि हाईवे पर वाहनों की चपेट में आने से गायों की मौत हो जाती है वहीं बाईक चालक भी हादसों का शिकार हो जाते हैं। क्योंकि रात में वाहन चालक गायों को देख नहीं पाते हैं इसी वजह से हादसे हो जो हैं। इसी को ध्यान में रख कर संगठन के कार्यकर्ताओं ने सड़कों व राड पर बैठने वाली गायों के सींग में रेडियम लगाए है जिससे कि रात में वे आसानी से दिख सकें। गायों के सींगों पर रेडियम लगाने से वे दूर से ही नजर आ जाएंगी जिससे कि हादसों को रोकने में मदद मिलेेगी। इस अवसर पर मेहरसिंह, कुलदीपसिंह, रिषभसिंह, पवन बना, अजयसिंह, शुभमसिंह, बंटी गुर्जर, गजेन्द्रसिंह, रघु बना, सुधीरसिंह आदि उपस्थित थे।