देवास

बैंक की उत्कृष्ट सेवा ही हमारा ध्येय है-सुनील शर्मा

देवास। बैंक की उत्कृष्ट सेवा ही हमारा ध्येय है। उक्त उद्गार नगर के विजय नगर स्थित मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक विजय नगर शाखा के नवोनमेश शाखा के उद्घाटन अवसर पर बैंक अध्यक्ष सुनील शर्मा ने व्यक्त किए। मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की विजय नगर शाखा का पूर्ण कम्प्युटरीकृत एवं अत्याधुनिक सुसज्जित नवीनीकरण के शुभारंभ अवसर पर बैंक शाखा में विशेष ऋण वितरण एवं ग्राहक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देवास क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक जी.पी.उपाध्याय एवं बैंक अध्यक्ष सुनील शर्मा द्वारा रिबन काटकर नवीनकृत शाखा का विधिवत शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम शाखा प्रबंधक आनंद कुमार श्रीवास्तव एवं देवास क्षेत्र के सभी शाखाओं के प्रतिनिधि प्रबंधकों द्वारा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रबंधक का स्वागत किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बैंक प्रोफाईल एवं उपस्थित ग्राहकों का अभिनंदन करते हुए बैंक की जानकारी से सभी को अवगत कराया गया। पश्चात ऋण वितरण हेतु स्वीकृति पत्र अध्यक्ष के कर कमलों से वितरित किए गए। देवास क्षेत्र की 6 शाखाओं द्वारा एक दिवस में 2 करोड 20 लाख रूपये की ऋण स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष द्वारा उपस्थित ग्र्राहकों को बैंक से जुडऩे, व्यवहार करने एवं बैंक की उत्कृष्ट सेवाओं से परिचित कराया गया। कार्यक्रम का संचालन अजय कानूनगो द्वारा किया गया।