देश

अमेरिका में भी है दिल्ली, लखनऊ और कलकत्ता

अब तक आपको लगता होगा कि दिल्‍ली, बॉम्‍बे, अल्‍मोड़ा, शिमला जैसे नाम वाले शहर सिर्फ भारत में हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. इन नाम के शहर अमेरिका में भी हैं. भारत में अमेरिकी दूतावास ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से यूएसइंडिया दोस्‍ती हैशटैग के साथ यह जानकारी शेयर की है.यूएस इंडिया एंबेसी ने ट्विट में लिखा है कि क्‍या आप यह जानते हैं कि अमेरिका के 9 शहरों का नाम भारतीय शहरों के नाम पर ही हैं? अपनी अगली अमेरिकी यात्रा के दौरान दिल्‍ली, न्‍यूयॉर्क या लखनऊ, पेंसिलवेनिया या कलकत्‍ता, ओहियो में जरूर रुकें.बता दें कि भारत और अमेरिकी की दोस्ती लगातार मजबूत होती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करने के लिए अमेरिका में हैं. इस दौरान पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दो बार मुलाकात हो चुकी है.पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत हाउडी मोदी कार्यक्रम से की, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल हुए थे. दोनों ही नेताओं ने एनआरजी स्टेडियम में मौजूद 50 हजार से ज्यादा भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया था. इसके बाद हाउडी मोदी कार्यक्रम न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया भर में मीडिया की सुर्खियां बटोरी.