आगरा

जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद आगरा में हाई अलर्ट

(देवराज सिंह चौहान) आगरा: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की धमकी के बाद आगरा में अलर्ट जारी किया गया है. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत तमाम पब्लिक प्लेस पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस-प्रशासन के अलावा RPF और GRP पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है. हर तरफ सभी सामानों की गहनता से चेकिंग की जा रही है. डॉग स्क्वॉड की टीम भी जगह-जगह तलाशी कर रही है. ताजमहल की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सभी लोगों की गहनता से जांच के बाद उन्हें अंदर भेजा जा रहा है.