पूर्व पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार के घर सीबीआई की छापेमारी
(देवराज सिंह चौहान) बेंगलुरुः फोन टैपिंग मामले में सीबीआई ने गुरुवार (26 सितंबर) को बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार के घर पर छापेमारी की. बता दें कि हाल ही में यह मामला राज्य की येदियुरप्पा सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी को ट्रांसफर किया गया है. आलोक कुमार को कांग्रेस-जेडीएस सरकार के कार्यकाल के दौरान बेंगलुरु का पुलिस कमिश्नर बनाया गया था. इसके बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन होते है आलोक कुमार का ट्रांसफर हो गया था.
अयोग्य ठहराए गए विधायकों, बीजेपी और कांग्रेस नेताओं द्वारा कुमार स्वामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए थे कि उनके फोन कॉल टैप किए जा रहे थे.