महिला थानेदार ने गरीब बुजुर्ग को पहनाए कपड़े और चप्पल
(देवराज सिंह चौहान) दमोहः वैसे तो अक्सर ही पुलिस गलत वजहों से चर्चा में बनी रहती है, जिसकी वजह से आम जन पुलिस को अच्छी नजर से नहीं देखते, लेकिन मध्य प्रदेश के दमोह में एक थानेदार का एक गरीब बुजुर्ग महिला की सेवा का वीडियो चर्चा का विषय बनी हुई है. महिला थानेदार का यह वीडियो जबसे सामने आया है, लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और महिला थानेदार को सलाम ठोक रहे हैं. वीडियो में दमोह जिले के मगरोन थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला एक बुजुर्ग महिला को कपड़े और चप्पल पहनाते दिखाई दे रही हैं, जिसके चलते यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
महिला पुलिसकर्मी को इस तरह से बुजुर्ग की सेवा करते देख लोग सब इन्स्पेक्टर श्रद्धा शुक्ला की काफी तारीफ कर रहे हैं और बुजुर्ग महिला भी इनसे काफी खुश दिख रही हैं. बता दें वीडियो में मौजूद बुजुर्ग महिला एक भिखारी है, जो लोगों से खाना और पैसे जमा करके अपना गुजारा करती हैं. ऐसे में एक महिला सब-इंस्पेक्टर ने जब उन्हें अपने हाथों से कपड़े और चप्पल पहनाई तो बुजुर्ग महिला भी काफी भावुक हो गई और उन्होंने श्रद्धा शुक्ला को गले से लगा लिया. वहीं वीडियो सामने आने के बाद अब यह वीडियो लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है और लोग खुलकर श्रद्धा शुक्ला की तारीफ कर रहे हैं.बता दें ऐसा ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा शहर का भी सामने आया है, जहां कलेक्ट्रेट में जन सुनवाई के दौरान एसडीएम राजेश शाही ने एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला के लिए अपनी कुर्सी छोड़ दी और उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठा दिया. एक तरफ जहां बड़े अधिकारी अपनी कुर्सी और लाल बत्ती को लेकर रौब जमाते हुए दिखाई देते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एसडीएम राजेश शाही को इस तरह से एक बुजुर्ग महिला के लिए अपनी कुर्सी छोड़ता देख जन सुनवाई के दौरान मौजूद लोग भौंचक्के रह गए.