दिल्ली

MP: ग्वालियर में क्रैश हुआ वायुसेना का मिग 21, दोनों पायलट सुरक्षित निकले

(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्ली: मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर में आज एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां भारतीय वायु सेना का एक मिग 21 विमान क्रैश हो गया. राहत की बात ये है कि विमान में सवार दोनों पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफल रहे. बता दें कि विमान उड़ा रह पायलटों में ग्रुप कैप्‍टन और स्‍क्‍वार्ड्रन लीडर शामिल हैं.

समाचर एजेंसी एएनआई के मुताबिक मिग 21 को ग्रुप कैप्टन और एक स्कॉर्डन लीडर उड़ा रहे थे. दोनों फिलहाल सुरक्षित हैं. सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया है.