छत्तीसगढ़

नक्सलियों ने डीजल टैंकर को उड़ाया, 3 की मौत, सर्चिंग अभियान जारी

(देवराज सिंह चौहान) कांकेर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर (Kanker) जिले के टाडोकी थानाक्षेत्र के तुमापाल गांव के पास रेलवे ट्रेक निर्माण कार्य में लगे एक डीजल टैंकर को नक्सलियों (Naxal) ने विस्फोट कर बीते सोमवार की रात उड़ा दिया. इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार सुबह पहुंचे जवानों पर घात लगाए नक्सलियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. इस घटना के मद्देनजर कांकेर के एसपी भी मौके पर पहुंच गए थे. एहतियात के तौर पर सड़क भानुप्रतापपुर और नारायणपुर मार्ग को कुछ घंटों के लिए बंद किया गया है और आसपास के इलाकों में नक्सलियों की सर्चिंग जारी है.बताया जा रहा है कि कांकेर में मंगलवार सुबह करीब 3 घंटे तक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. नक्सलियों ने बीती रात रेलवे ट्रेक निर्माण कार्य में लगे एक डीज़ल टैंकर को विस्फोट कर उड़ा दिया था. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी. सुबह जब जवान मौके पर पहुंचे, तो घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. जिला पुलिस बल और बीएसएफ के जवानों ने काउंटर अटैक किया. फिलहाल आसपास के इलाकों में नक्सलियों की सर्चिंग जारी है.