बीच सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति को खंभे से बांधकर पीटा
(देवराज सिंह चौहान) कानपुर: कानपुर (Kanpur) में पति-पत्नी हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. ये ड्रामा बीच सड़क पर हुआ. पत्नी ने अपने पति को खंभे में बांध कर पीटा. महिला को पीटता देख, लोगों ने भी जमकर युवक की धुनाई लगाई. मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, ये मामला बाबू पुरवा थाना क्षेत्र के किदवई नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास का है. दंपति के बीच में पिछले लंबे समय से वाद-विवाद चल रहा था. इसी कारण दोनों कुछ माह से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे. महिला का आरोप है कि उसका पति पिछले काफी समय से उसका पीछा कर रहा उसे परेशान कर रहा था.
घटना के दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी वारदात का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस मामले पर पुलिस की तरफ से अभी कोई बयान सामने नहीं आया है.