उज्जैन की प्रियंका दिल्ली में मेकअप शो में आमंत्रित
उज्जैन। दिल्ली में २५ सितम्बर को होटल आईटीसी वेलकम द्वारका सेक्टर १० में मेकअप शो आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभर के मेकअप आर्टिस्ट शामिल होंगे। इसमें इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट पूनम चौक भी शामिल होंगी। उज्जैन से प्रियंकासिंह परमार को प्रतिभागी के रूप में आमंत्रित किया गया है। प्रियंका ने इससे पूर्व में दिल्ली में ब्यूटी स्पर्धा में भाग लेकर अवार्ड प्राप्त कर चुकी हैं। फिल्म कलाकार रिमी सेन ने इन्हें अवार्ड प्रदान किया।