उज्जैन

स्टॉप डेम के निर्माण में वारे न्यारे सचिव ने अपने लोगों को पहुंचाया फायदा शौचालय में भी हुआ भ्रष्टाचार

उज्जैन| ग्राम पंचायतों में इन दिनों जनप्रतिनिधि और सचिवों की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है इसके चलते सचिव ने मनमानी करके अंधा बांटे रेवड़ी और अपने अपने को दे वाली कहावत को चरितार्थ कर सरकारी योजनाओं का लाभ अपने लोगो को देकर भाई भतीजावाद की गंगा बहा दी इतना ही नहीं इस पंचायत में निर्माणाधीन स्टॉप डेम ने भ्रष्टाचार की पोल खोल दी दरअसल हम बात कर रहे हैं तराना जनपद के ग्राम पंचायत सरली मैं 14 लाख की लागत से स्टॉप डेम का निर्माण किया गया जिसमें जवाबदार ओने जमकर कमीशन बाजी की बताया जा रहा है कि स्टॉप डेम योजना के लिए सांसद निधि से जिला योजना मंडल के 14 लाख की लागत से स्टॉप डेम के निर्माण की मंजूरी दी गई थी स्टॉप डेम के निर्माण के लिए सरपंच और सचिव ने डाक बंगला रोड तराना के मैसर्स शिव शक्ति ट्रेडर्स से सीमेंट खरीदी खास बात यह है कि शिव शक्ति ट्रेडर्स में ₹350 प्रति बोरी के मान से 332 बोरी सीमेंट बिल क्रमांक 412 दिनांक 8 जुलाई 19 के द्वारा 1 लाख 16 हजार ₹200 की राशि देकर खरीदी की उक्त बिल में ना तो शब्दों में राशि का जिक्र नहीं किया गया है और ना ही जीएसटी का हवाला दिया गया है इससे बिल में हेरा फेरी के साथ अनियमितता होने का अंदेशा सर्व व्याप्त हो रहा है इन बिलों को देखते हुए लग रहा है कि सरपंच सचिव ने अन्य सामान की खरीदी में भी गड़बड़ी की होगी सूत्रों की मानें तो भ्रष्टाचार से बनाए गए स्टॉप डेम की उम्र भी ज्यादा नहीं है यहां तक कि बताया जा रहा है कि स्टॉप दिन बनने के बाद पहली बरसात भी नहीं झेल पाया है और एक साइड से उखड़ गया है अब एक बार फिर मरम्मत के नाम पर सरपंच और सचिव को अपना हित साधने का मौका मिल जाएगा|