सारंगपुर

नपाध्यक्ष ने पूजन कर किया छत का निर्माण कार्य शुरू 

सारंगपुर। नगर पालिका अध्यक्ष रूपल प्रमोद सदानी ने छत का पूजन करते हुये बताया कि नगर पालिका के नवीन कार्यालय जिसमे परिषद बैठक फीडिंग सेंटर ए टीम हॉल,एकल खिड़की प्रणाली आफ़िस व कौशल विकाश केंद्र दुकाने , वाचनालय ,महिला पुरुष जिम, फिडिंग सेंटर, एटीएम,व कौशल विकास केंद्र ट्रेनिंग सेंटर युवाओं के लिए अन्य सुविधाएं आम जन के लिये संपूर्ण सुविधायुक्त  संपूर्ण आधुनिक व्यवस्थाओं के साथ आगामी छह माह में आम जनता को सौंप दिया जाने का लक्ष्य है  जिसका 50% काम पूर्ण हो चुका है और हमारा प्रयास है कि अतिशीग्रह कार्य पूर्ण कर नगर के लोगो को ये सारी सुविधाये बहुत जल्दी उपलब्ध करा देवे  हमारा एक ही लक्ष्य निरंतर नगर का  विकास  होता रहे माननीय नगरीय विकाश मंत्री जयवर्दन सिंह  के मार्गदर्शन में नगर में तेजी से विकास कार्य हो रहे है। इस मौके पर सुनील पाल देवीसिंह लववंशी सहित पार्षद व न पा कर्मचारियों सहित अन्य मौजूद थे।