सतना

बबली कोल गैंग का सदस्य ‘लाली’ गिरफ्तार, पुलिस ने 3 दिन की रिमांड पर लिया

(देवराज सिंह चौहान) सतना: बबली कोल गैंग के डकैत सदस्य लाली कोल को सतना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने डकैत लाली कोल को कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया है. बता दें कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में आतंक का पर्याय बने कुख्यात डकैत (Dacoit) बबली कोल (babli kol ) और उसके साथी लवलेश कोल को मध्य प्रदेश पुलिस ने बीते रविवार को एक मुठभेड़ में मार गिराया था.सतना पुलिस का दावा था कि धारकुंडी थाना क्षेत्र के वीरपुर के पास पहाड़ी में डकैतों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. गौरतलब है कि डकैत बबली कोल पर साढ़े छह लाख और डकैत लवलेश कोल पर एक लाख 80 हजार का इनाम था. बबली कोल गिरोह (Babli Kol Gang) कुछ दिन पहले ही अवधेश नाम के किसान का अपहरण कर चर्चा में आया था. बता दें कि इन दोनों डकैतों की मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी.