सरकार ने किसानों की 5 मांगों पर लगाई मुहर, घर को लौटे किसान
(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्ली: अपनी मांगों को लेकर किसान घाट जाने की जिद पर अड़े किसानों की 5 मांगों को सरकार ने मंजूर कर लिया है. मांगें पूरी होने के बाद किसानों ने धरना खत्म करने का ऐलान किया. प्रदर्शन समाप्त होने के बाद किसान यूपी गेट से वापस अपने गांव के लिए रवाना हो गए हैं.
इन प्रदर्शनकारी किसानों ने बढ़े हुए बिजली बिल को कम करने और 15 दिनों के भीतर गन्ने का भुगतान समेत 15 मांगों को सरकार के सामने रखा था. सरकार ने इनकी 5 मांगें मान ली है. सरकार से आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने धरना खत्म कर दिया है.
ये है किसानों की प्रमुख मांगें
1. गन्ना बकाया का भुगतान ब्याज सहित किया जाए.
2. स्वामी नाथन आयोग रिपोर्ट लागू हो.
3. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की जाए.
4. सभी किसानों का कर्ज माफ हो.
5. किसानों को बिजली मुफ्त दी जाए.
6. एम्स सरीखे अस्पताल खोले जाने की मांग