लखनऊ

ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के घर जाकर गोली मारी, खुद की कनपटी पर भी दबा द‍िया ट्रिगर

लखनऊ में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहां तथाकथित प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. फिर इसके बाद खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मौके पर एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत आला अधिकारी पहुंचे और जांच में जुट गए. बताया जा रहा है मृतका अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहती थी. पिछले तीन-चार साल से मृतका का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों की शादी न होने के कारण प्रेमी ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया.