उज्जैन देश

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में ऑनलाईन शीघ्रदर्शन टिकिटधारी  को दर्शन हेतु मिलेगा निश्चित समय

उज्जैन। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर की वेबसाईट www.mahakaleshwar.nic.in पर रूपये 250 शीघ्र दर्शन हेतु ऑनलाईन बुकिंग करके आने वाले श्रद्धालुओं को जल्‍दी ही निश्चित समायावधि में शीघ्र दर्शन करवाने की व्‍यवस्‍था करने जा रहा हैं। जिससे श्रद्धालु को ज्‍यादा समय तक लाईन में नही लगना पडेगा और शीघ्र दर्शन कर सकेगा और वह अपने एच्छिक समय में भगवान श्री महाकालेश्‍वर के दर्शन कर सकेगा।

       श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के उपप्रशासक श्री आशुतोष गोस्‍वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि, 19 सितम्‍बर दोपहर 12:30 बजे श्री गोस्‍वामी, मंदिर की सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव, सहायक प्रशासक श्री चन्‍द्रशेखर जोशी ने इस संबंध में मंदिर के निरीक्षण किया तथा शीघ्र दर्शन करवाने की व्‍यवस्‍था का निरीक्षण लिया तथा इस हेतु सामान्‍य दर्शनार्थी की लाईन को शंख द्वार की ओर से रू. 250 शीघ्र दर्शन की लाईन में लगाकर सम्‍पूर्ण समयावधि एवं दर्शनार्थियों की कुल संख्‍या का जायजा लिया गया। शंखद्वार से कार्तिकेयमंडपम तक कुल 743 श्रद्धालु लाईन में लगे थे, जो 35 मिनिट 05 सेकेण्‍ड में कार्तिकेयमंडपम तक पहुचे। उसके बाद शीघ्र ही श्रद्धालुओं ने गणपतिमंडपम होते हुए गर्भगृह से श्री महाकालेश्‍वर भगवान के दर्शन किये। इस हेतु एच.डी.एफ.सी. बैंक की टीम द्वारा पूर्व में निरीक्षण किया जा चुका है, जो इस व्‍यवस्‍था में उनकी सी.एस.आर. के माध्‍यम श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति की सहायता करेगी।

       श्री महाकालेश्‍वर मंदिर की वेबसाईट में रूपये 250 शीघ्र दर्शन हेतु आनलाईन बुकिंग करके आने वाले श्रद्धालुओं हेतु समयावधि की व्‍यवस्‍था की जावेगी। जिसके माध्‍यम से टिकिट बुक करते समय ही श्रद्धालु अपनी अनुकुलतानुसार श्री महाकालेश्‍वर भगवान के दर्शन हेतु उपयुक्‍त समय पर बुकिंग कर सकेगे। इस व्‍यवस्था को प्रायोगिक तौर पर शीघ्र दर्शन टिकिट हेतु लागू किया जावेगा। उसके पश्‍चात सफल होने पर इस व्‍यवस्‍था को सामान्‍य दर्शनार्थियों पर भी लागू किया जावेगा।