कलेक्टर ने किया सारंगपुर क्षेत्र का दौरा गौवंश की बात को टाला
सारंगपुर। वर्षा का दौर थमते ही कलेक्टर निधि निवेदिता ने प्रशासनिक अमले को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भौतिक सत्यापन करने के लिए भेजा गया है।इसी क्रम में बुधवार को कलेक्टर ने स्वयं क्षेत्र का दौरा किया जिसमें खुजनेर,चाटूखेड़ा,तलेन,कुरावर पिलुखेडी,पचोर से सारंगपुर पहुची तथा स्थानीय अमले एवं जनप्रतिनिधियों से बाढ़ग्रस्त इलाके की जानकारी ली तथा कालीसिंध ब्रिज को भी जाकर देखा इसके बाद रेशम केन्द्र के पास बनी आदिवासी कालोनी में प्रभावित परिवारों से मिली और उन्हें हरसंभव सहयोग करने की बात कही।इस दौरान एसडीएम एसएल सोलंकी,सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सादानी,पार्षद देवी सिंह लववंशी,एसडीओपी पदम् सिंह वघेल,आर आई केएल चौहान,पटवारी आशीष पांडे सहित अन्य कर्मचारी एवं ग्रामीण मौजूद थे।
पत्रकारों के सबालो का दिया जबाब
बुधवार को कलेक्टर ने सारंगपुर का दौरा किया इस दौरान कालीसिंध के पुराने टूटे हुये ब्रिज का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुई पत्रकारों ने कालीसिंध ब्रिज के सुधार कार्य तथा स्वतंत्र रूप से घूम रही गायों के बारे में पूछा तो कलेक्टर ने बताया कि अभी मेरे द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है परसो तकनीकी अमले को भेजा जायेगा इसके बाद ही कालीसिंध ब्रिज के आवागमन के बारे में जानकारी दी जायेगी।साथ ही स्वतंत्र रूप से घूम रही गायों के बालो पर बताया कि अधिक वर्षा के कारण गायों की हिफाजत करने के लिये मंडी प्रांगण में रुकवाया गया था।वर्षा बन्द हो चुकी है उन्हें शीघ्रहि वह से छोड़ दिया जायेगा।
कपिलेश्वर गौ शाला के बारे में कलेक्टर से सबाल किया इसी बीच नपा प्रतिनिधि सादानी ने मंडी प्रांगण में रुकी हुई गायों के बारे में गौ अभ्यारण्य सुसनेर या पंचमढ़ी के लिये स्वकृति चाही गई किन्तु कलेक्टर ने सभी सबालो का जबाब टाल दिया तथा कहा कि अभी बाढ़ पीड़ित क्षेत्र का दौरा है।रही बात गाय एवं गौ शाला की तो एसडीएम साहब इसे देखेंगे।अब देखना यह है कि ये गौवंशो किसके भरोसे सुरक्षित रहेंगी।