विदेश

जिस्मफरोशी में बाधक बन रहे थे बच्चे, मां ने कर दी हत्या, उम्रकैद

मॉडल के रूप में चर्चित होने के बाद वेश्यावृत्ति करने वाली एक 23 साल की मां लुईस पोर्टोन ने अपने दो बच्चों को स‍िर्फ इसल‍िए मौत के घाट उतार द‍िया क्योंक‍ि उसे अपने कस्टमरों के पास जाना था. इस न‍िर्दयी मां को उम्रकैद की सजा हुई.मॉडल ने स्वीकारते हुए कहा क‍ि शारीर‍िक भूख और सेक्स के व्यापार में उसके दोनों बच्चे बाधक बन रहे थे इसल‍िए तीन साल और 16 महीने के दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार द‍िया. यह घटना ग्रेट ब्र‍िटेन के डर्बीशायर की है.लुईस को उम्रकैद के रूप में 32 साल की सजा हुई है. उसे वर्तमान में डर्बीशायर के फॉस्टन हाल न‍िक के लॉकअप में रखा गया है. लुईस को सेक्स की इतनी लत लग गई थी क‍ि जब उसका एक बच्चा हॉस्प‍िटल में मर रहा था, तब भी उसने अपने एक क्लाइंट को सेक्स के ल‍िए ऑफर क‍िया. जज ने सजा सुनाते हुए कहा क‍ि ज‍िस कारण से एक मां ने अपने दो बच्चों की हत्या की, वह एक बुरी आत्मा की न‍िशानी है