देश

जानें 17 सितंबर को जन्मे लोग क्यों होते हैं खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं. उनका जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले छह साल से देश के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. आइए आपको बताते हैं 17 सितंबर को जन्म लेने वाले बच्चों में क्या खूबियां होती हैं. बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा.17 सितंबर को सूर्य कन्या राशि में होता है. ऐसे लोग जेंडर को तरजीह नहीं देते. परसन में बिलीव करते हैं. कार्यदक्ष होते हैं.कन्या बुध की उच्च राशि है. वाक्पटुता ऐसे जातकों का स्वाभाविक गुण होता है. भाषण आदि में निपुण होते हैं. व्यवहारिक होते हैं. भावनात्मकता पर नियंत्रण होता है.17 का अंक सूर्य शनि और केतु का सूचक है. स्वयं में न्यायप्रिय और शुभ अंक है. प्रशासन प्रबंधन के साथ आम लोगों से गहरा नाता रखते हैं. अच्छे प्रशासक और जन नायक होते हैं. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका प्रमाण हैं.इस तारीख को जन्मे जातकों को सफलता अक्सर जीवन के उत्तरार्ध में प्राप्त होती है. भाग्योदय 32 वर्ष के आसपास या बाद में होता है.ऐसे जन गंभीर भारी और महत्वपूर्ण कार्यों को भी सहजता से कर सकने की क्षमता रखते हैं. उच्च मनोबल की स्थिति में यह असंभव को संभव कर सकते हैं. उत्साह और सकारात्मकता का साथ हर हाल बनाए रखना इनके लिए हितकर है.इन्हें प्रतिष्ठा प्रसिद्धि के लिए अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है. मेहनत और लगन से जगह बनाने में सफल होते हैं. स्वभाव थोड़ा डॉमिनेटिंग होता है.