प्रदेश सरकार ने भी कर्ज माफी के नाम पर किसानों को धोखा दिया
उज्जैन। चिंतामन गणेश मंदिर क्षेत्र में राजश्री किसान मजदूर महासंघ के द्वितीय प्रादेशिक सम्मेलन के दूसरे दिन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का जी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र की किसान विरोधी नीतियों के चलते आज देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में पहला निर्णय किसान विरोधी लेकर किसानों को मिलने वाला गेहूं और धान का बोनस देना बंद कर दिया था उसके बाद लगातार 28 फैसले ऐसे लिए हैं जो किसानों के लिए नुकसानदायक साबित हुए हैं प्रधानमंत्री की फसल बीमा योजना भी किसानों के लिए लूट योजना साबित हुई है वही कक्का जी ने कहा कि कमलनाथ नहीं किसानों को दो लाख के कर्ज माफी की बात की थी किंतु आज तक किसानों का कर्ज माफ का वादा पूरा नहीं हुआ है
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के तीन दिवसीय द्वितीय प्रादेशिक अधिवेशन में 15 राज्यों से आए किसान प्रतिनिधियों एवं मध्य प्रदेश के सभी जिलों से किसानों ने शिरकत की किसान अधिवेशन को संबोधित करते हुए कक्का जी ने कहा कि 80% सांसद किसान है या किसानों के बेटे हैं मध्यप्रदेश में 85 प्रतिशत विधायक किसान है क्या किसान के बेटे हैं इतना होने के बाद भी किसानों के हित एवं अधिकारों की बात सदन में नहीं जाती है
प्रादेशिक किसान अधिवेशन के दूसरे दिन मीडिया से रूबरू होते हुए राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रादेशिक पदाधिकारियों ने किसानों के दल से पत्रकारों को रूबरू कराया इस दौरान कक्का जी ने कहा कि सर्वप्रथम हमने आवेदन के माध्यम से अपनी मांगों को सरकारों के सामने रखा है इसके बाद हमने निवेदन किया है और फिर भी किसानों की मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन के माध्यम से दनादन किया जाएगा इसी कड़ी में अधिवेशन के समापन पर किसानों का विशाल जुलूस अधिवेशन स्थल से वाहनों में रवाना होकर टावर पहुंचेगा यहां पर किसान अर्धनग्न होकर सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ प्रदर्शन कर कोठी पर ज्ञापन देगा।