गोदावरी नदी में पलटी नाव, 5 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा लापता
आंध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) में देवीपटनम के नजदीक गोदावरी नदी (Godavari River) में एक नाव के डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग लापता है. नाव में क्रू मेंबर समेत 62 लोग सवार थे. अधिकारियों ने बताया कि राज्य पर्यटन बोर्ड द्वारा संचालित नाव में 63 लोग सवार थे और उनमें से 23 को बचा लिया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एनडीआरएफ की दो टीमें राहत और बचाव अभियान में जुटी हुई है. तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के हेलीकॉप्टरों और NDRF की टीमों को राहत और बचाव अभियान में मदद के लिए बुलाया गया है.