महाराष्‍ट्र

BJP के उदयन राजे को टक्कर देंगे पृथ्वीराज चव्हाण

छत्रपति के वंशज उदयन राजे भोसले को महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) चुनौती देंगे. बताया जा रहा है कि पृथ्वीराज चव्हाण के पास कांग्रेस हायकमांड का आदेश आया है कि उन्हें सातारा लोकसभा (Lok Sabha) से उपचुनाव लड़ना है. आपको बता दें कि फिलहाल सातारा लोकसभा सीट एनसीपी के कोटे में, लेकिन अब इन बदले हालातों में एनसीपी सातारा लोकसभा सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने को तैयार है.शिवाजी महाराज के 13वें वंशज उदयन राजे भोसले ने एनसीपी सांसद पद से शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया था. उदयन राजे ने अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) को दिया था. इस्तीफा देने के अगले ही दिन शनिवार को उदयन राजे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.