देश

6 दिन की तलाश के बाद मिला सैन्य अफसर गौरव सोलंकी का शव

कांगो में संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन में तैनात भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव सोलंकी का शव बरामद हो गया है. पिछले 6 दिनों से उनकी तलाश की जा रही थी लेकिन आज उनका शव चेगेरा द्वीप से एक किलोमीटर की दूरी पर बरामद किया गया.

जल्द भारत लौटने वाले थे गौरव

जोरदार तरीके से किए गए सर्च अभियान के दौरान गौरव सोलंकी का शव गुरुवार को स्थानीय समयानुसार 11 बजे के करीब तलाश लिया गया. यह शव कीवु लेक के अंदर मिला, जो चेगेरा द्वीप से करीब एक किलोमीटर अंदर था. उनकी तलाश के लिए स्पीड बोट और कई हेलिकॉप्टर लगाया गया और गहन सर्च अभियान के बाद भारतीय अधिकारी की तलाश पूरी की जा सकी