एशियन सेंबो प्रतियोगिता 2019 में विजेंद्र बने इंडिया टीम के मुख्य कोच एवं रोहिणी बनी महिला इंडिया टीम की कोच
शहीद विजय पथिक इंडोर स्टेडियम ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश में भारतीय सेंबो संघ द्वारा आयोजित एशियन सेंबो प्रतियोगिता जिसके अंतर्गत एशिया के 25 देशों की टीम सीनियर जूनियर एवं यूथ कैटेगरी में भाग ले रही हैं इस प्रतियोगिता में देवास के विजेंद्र खरसोदिया सचिव मध्यप्रदेश सेंबो संघ को भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है वही कुमारी रोहिणी कलम को महिला भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है । देवास शहर के लिए या बड़ी उपलब्धि है कि हमारे हमारे शहर ने भारतीय सेंबो टीम को दो कोच दिए इसके अलावा भारतीय सेंबो टीम में मध्य प्रदेश के 5 खिलाड़ी यो का चयन हुआ है जो कि अलग-अलग भजन समूह एवं आयु वर्गों में भाग ले रहे हैं कपिल खरे सीनियर वर्ग 82 किलोग्राम कॉम्बैट फाइट सेंबो, अंकित लोहार यूथ 52 केजी स्पोर्ट्स सेंबो, तरुण पाल सिंह 81 केजी यूथ सपोर्ट सेंबो ,कुंदन सोलंकी 52 केजी सीनियर स्पोर्ट्स सेंबो एवं विपिन कुंवर 9 केजी सीनियर कॉम्बैट सेंबो में भाग लेंगे। इन खिलाड़ी एवं उनके कोच की उपलब्धि पर संस्था संरक्षक महेंद्र सिंह सोलंकी सांसद देवास शाजापुर, मुख्य संरक्षक गायत्री राजे पवार विधायक देवास, महापौर सुभाष शर्मा ,प्रेम परमार, रजनी साहू, अभय श्रीवास, अबरार शेख, सहेज सरकार, रश्मि कलम, ऋषभ त्रिवेदी, रेणुका कलम सुयश खरे, वैदेही शर्मा, अनिकेत चौधरी ,पूर्णिमा पवार ,मुकेश शर्मा आदि ने बधाई दी।