उज्जैन

सपाक्स का संभागीय सम्मेलन 30 सितंबर को उज्जैन में

उज्जैन। सपाक्स पार्टी जिला उज्जैन की एक बैठक डिवाइन वैली उज्जैन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. हीरालाल त्रिवेदी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष जियालाल शर्मा की अध्यक्षता में १० सितम्बर को सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर पाटीदार, उपाध्यक्ष (मीडिया) जे.आर. माहूरकर (एडवोकेट) उपस्थित थे। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जातिगत आरक्षण समाप्त कर आर्थिक आधार पर लागू करने तथा एट्रोसिटी एक्ट जैसे काले कानूनों को समाप्त एक जैसे कानून लागू करने के मुद्दों को लेकर में 30 सितंबर को उज्जैन में एक संभागीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें मिशन 2020 के अंतर्गत लोकसभा विधानसभा के लिए आरक्षण न बढ़े। इसके आंदोलन की रूपरेखा भी बनाई जाएगी। इसके लिए वर्तमान कार्यकारिणी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सम्मेलन में उज्जैन संभाग के आगर, शाजापुर, देवास, रतलाम, मंदसौर एवं नीमच जिले के पार्टी पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस सम्मेलन में नगरीय संस्थाओं के एवं पंचायतों के चुनाव लड़ने के बारे में भी विचार किया जाएगा। बैठक में सपाक्स पार्टी के युवा मोर्चा के उज्जैन के नगर अध्यक्ष के रूप में पंडित सुशील शर्मा को तथा बड़नगर तहसील के अध्यक्ष के रूप में अमित त्रिवेदी को मनोनीत किया गया। बैठक में यशवंत भार्गव सचिव, छतरसिंह परिहार, योगेश व्यास, प्रदीप शर्मा, हरिसिंह पंड्या उपस्थित थे।