महाबैंक ने मनाया शिक्षक दिवस
देवास। बैंक ऑफ महाराष्ट्र देवास शाखा में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मॉडल स्कूल के प्राचार्य श्री महाजन ने की। कार्यक्रम की अतिथि न्यू ब्लॉसम स्कूल की प्राचार्या ममता सिंह थी। शाखा के अधिकारी विप्लव ठाकुर ने अतिथि और अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। बैंक के पूर्व अधिकारी दीपक कर्पे,गार्जियन स्कूल के शिक्षक सैयद इरफान ने संबोधित किया। बैंक अधिकारी विप्लव ठाकुर ने बैंक खातों विशेषकर सावधि जमा और आवर्ती जमा खातों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा शिक्षकों के लिए कहा कि, शिक्षक का स्थान सारे विश्व मे सम्माननीय है। आशीषसिंह ने बैंक योजनाओंं के विषय में माहिती देते हुए कहा कि इन्शुरन्स पॉलिसी के बारे में शिक्षक अपने विद्यार्थियों को जागरूक करें। मॉडल स्कूल के श्री अवस्थी ने एक आग्रह किया कि कियोस्क सेंटर महाबैंक का होना चाहिए,इससे ग्रामीण क्षेत्रों की जनता लाभान्वित होगी। बैंक बीमा के बारे में उन्होंने भी अपेक्षा की ,कि बीमा तो हरेक ने करवाना ही चाहिए। आज देश में सिर्फ 2.5 प्रतिशत लोगो ने ही बीमा योजना को अपनाया है। शाखा अधिकारी की तरफ से समस्त शिक्षकों को एक अल्प सनेहभेंट प्रदान कि गई। कार्यक्रम की व्यवस्था का भार पूर्व अधिकारी गिरीश भटनागर के निर्देशन में कटारिया ,राजेन्द्र सिंह राजाराम ने सम्हाला। कार्यक्रम का संचालन ऐश्वर्य अग्रवाल ने किया। आभार पूर्व अधिकारी जवाहर सुराना ने माना।