PM मोदी ने मुंबई में नई मेट्रो लाइन और स्वदेशी मेट्रो कोच का उद्घाटन किया
(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (Narendra modi) शनिवार को मुंबई के दौरे पर हैं. उन्होंने इस दौरान मुंबई मेट्रो की नई लाइन का उद्घाटन किया. उनके साथ राज्यपाल भगत कोश्यारी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीज भी रहे. पीएम मोदी ने इस दौरान स्वदेशी मेट्रो कोच और नए मेट्रो प्रोजेक्ट का भी उद्धाटन किया. यह स्वदेशी मेट्रो कोच मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है. पीएम मोदी ने मेट्रो रेल का विजन डॉक्यूमेंट भी जारी किया.
इससे पहले उन्होंने शनिवार सुबह विले पर्ले स्थित लोकमान्य सेवा संघ तिलक मंदिर के पंडाल में पहुंचकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की.