राष्ट्रीय पुस्तक न्यास मेले में लघुकथा पाठ
उज्जैन। कालीदास अकादमी में चल रहे नव दिवसीय राष्ट्रीय पुस्तक न्यास मेले के मंच पर लघुकथा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें कोमल वाधवानी’प्रेरणा’ ,आशागंगा शिरढोणकर , संतोष सुपेकर , राजेन्द्र देवधरे , मीरा जैन , और राजेन्द्र नागर ने अपनी-अपनी लघुकथाओं का पाठ किया ।अध्यक्षता दिल्ली से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बलराम अग्रवाल ने की ।इस अवसर पर डॉ.अग्रवाल की पुस्तक ‘लघुकथा का प्रबल पक्ष’ का विमोचन किया गया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के संपादक श्री लालित्य ललित विशेष रूप से उपस्थित रहे। मचं समन्वय राजेन्द्र नागर थे ।