सारंगपुर

आंगनवाड़ी में हुआ शिक्षक सम्मान

सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) महिला बाल विकास परियोजना अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक04 पौषण आहार सप्ताह के दौरान एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवा निर्वत शिक्षक एवं बरिष्ठ साहित्यकार मुरलीधर पथिक का आंगनवाड़ी के बच्चों ने सम्मान किया।इस दौरान श्री पथिक ने अपने उध्बोधन में पोषण आहार एवं बच्चों को उनके ज्ञान के अनुरूप उचित बाते समझाई।इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सोनी एवं सहायिका आरती जोशी सहित वार्ड की महिलाएं व बच्चें उपस्थित थे।