केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किये महाकाल दर्शन ।
उज्जैन। केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उज्जैन आगमन पर महाकाल के दर्शन किये । श्री तोमर ने मंदिर के नये नियमो का पालन करते हुए आम श्रद्धालु की तरह ही दर्शन किये ।
सह मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल सभी के है और सभी को उनके दर्शन करने का अधिकार है बाबा और भक्तों के बीच किसी को नही आना चाहिए साथ ही दूर दराज से पधारे बाबा के सभी भक्तों को सहजता से दर्शन होए ये हम सब की जवाबदेही भी है ! मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भक्तों को बाबा के दर्शन सुलभता से हो ये प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन की प्राथमिकता में होना चाहिए ए मंदिर विस्तारीकरण हेतु 300 करोड़ की योजना के जवाब में श्री तोमर ने कहा कि मैने भी सुना है परन्तु प्रदेश सरकार को इस योजना का खांका उज्जैन की जनता के सामने रखना चाहिए साथ ही इस योजना को लेकर सरकार को अपनी नीति भी स्पष्ट करना चाहिए ! श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस के पास ना कोई नीति है और ना ही नियत है वास्तव में कांग्रेस के नेता अपने अन्तर्द्वंद में ही व्यस्त हैं प्रदेश के विकास और जनता को लेकर उनमें किसी प्रकार की गंभीरता दिखाई नहीं पड़ती है ! इस अवसर पर सांसद श्री अनिल फिरोजियाए पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीयए ग्रामीण जिलाध्यक्ष श्री श्याम बंसलए श्री जगदीश अग्रवालए श्री अनिल जैन कलुहेड़ाए श्री सतीश मालवीयए श्री विशाल राजोरियाए भानु भदोरियाए अजय तिवारी उपस्थित थे ।