उज्जैन

स्वर्णप्राशन का पांचवा चरण 6 सितम्बर को

उज्जैन। मस्तिष्क के सम्पूर्ण विकास हेतु प्रतिदिन स्वर्णप्राशन करायें, शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के शिशु एवं बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. वेदप्रकाश व्यास के निर्देशन में स्वर्णप्राशन औषधि तैयार की गई है। प्रति माह की 6 तारीख को चिकित्सालय, चिमनगंज के शिशु एवं बालरोग विभाग में स्वर्णप्राशन कराया जाता है।
यह जानकारी शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने देते हुये बताया कि स्वर्णप्राशन अधिकारी डॉ. गीता जाटव के निर्देशन में ‘स्वर्णप्राशनÓ का 6 सितम्बर को पांचवा चरण सम्पन्न होगा। स्वर्णप्राशन कार्यकम की लोकप्रियता, शास्त्रोक्त लाभ तथा अभिभावकों के अनुरोध पर माह अक्टूबर से स्वर्णप्राशन औषध एक सप्ताह, 15 दिन व एक माह हेतु चिकित्सालय से अभिभावकों सशुल्क उपलब्ध करायी जा सकती है, जिससे अभिभावक शास्त्रोक्त विधि से प्रतिदिन प्रात:काल खाली पेट अपने शिशु को घर पर ही स्वर्णप्राशन करा सकेंगे। स्वर्णप्राशन का पूर्ण लाभ लेने हेतु प्रतिदिन स्वर्णप्राशन कराने के इच्छुक परिजन चिकित्सालय में संपर्क कर सकते हैं। इस प्रकार लगातार एक माह, तीन माह या छ: माह तक स्वर्णप्राशन का सेवन करने से शिशु का प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होता है तथा शिशु मेधावी, दीर्घायु व उर्जावान होते हैं।
चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ओ.पी. शर्मा तथा आरएमओ डॉ. हेमंत मालवीय ने जन साधारण से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने बच्चों का स्वर्णप्राशन करायें। स्वर्णप्राशन प्रात: 8 से 12 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश जोशी ने दी।