हिरण का शिकार करते हुए दो शिकारी गिरफ्तार
(देवराज सिंह चौहान) बीकानेर: राजस्थान के बिकानेर में हिरण का शिकार करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. जबकि दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस दोनाों आरोपियों की तलाश कर रही है.
दरअसल, मामला राजस्थान के बिकानेर शहर से सटे सारूंडा गांव का है, जहां बुधवार को ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने हिरण का शिकार करते हुए दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो शिकारी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए. वन विभाग रेंजर रामनारायण बिश्नोई ने बताया कि मौके से हिरण के दो शव भी बरामद किये हैं. पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. फरार दोनों आरोपियों की तलाश में की जा रही है.