उज्जैन

सेवाधाम आश्रम में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

उज्जैन। शासकीय धन्वन्तरि आयुर्वेद महाविद्यालय की ओर से सेवाधाम आश्रम में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के डॉ. प्रकाश जोशी के नेतृत्व में नि:शुल्क औषधि वितरण किया गया। इसमें मनोरोगी, त्वक विकार, रक्ताल्पता, दौर्बल्यता से ग्रसित रोगियों की चिकित्सा परामर्श कर औषधि वितरित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के रचना शारीर विभाग के पी.जी. छात्र, डॉ. कीर्तिबाला तावड़े, डॉ. निरंजन शर्मा, डॉ. प्रीति मांझी, साथ ही सेवाधाम के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. महेन्द्र सोनी, सुभाष प्रधान, अखिलेश सोनी का भी सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर स्वच्छता व चिकित्सा उपयोगिता की जानकारी दी गई। यह जानकारी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जे.पी. चौरसिया ने दी।