देवास

विधि संकाय की सीट बढ़वाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने दिया ज्ञापन

देवास। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने युवक कोंग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ और एन. एस .यू. आई. जिलाध्यक्ष हर्षप्रताप सिंह गौड़ के नेतृत्व में माननीय सज्जन सिंह वर्मा कैबिनेट मंत्री लोकनिर्माण एव पर्यावरण मंत्री को ज्ञापन दिया । ज्ञापन का वाचन विनोद राठौर ने किया । ज्ञापन देने के पूर्व माननीय सज्जन सिंह जी वर्मा ने कुलपति को  तत्काल फोन लगा कर अवगत कराया और कुलपति को कहा कि छात्रों की समस्या जायस है और तत्काल निराकरण करने को कहा।  ज्ञापन में मांग की  हम विधि महाविद्यालय के छात्र छात्राये है ,जो कि  देवास जिले का एक मात्र महाविद्यालय हैं।तीन वर्ष पूर्व में विधि महाविद्यालय में160 सीटे थी जो कि उसे घटा कर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा120 सीट कर दी गई।किन्तु सभी महाविद्यालय मैं छात्रों की संख्या के हिसाब से 10% सीट प्रतिवर्ष बड़ाई जाती हैं ,पूरे मध्यप्रदेश में मात्र एक विधि महाविद्यालय देवास ऐसा होगा जहां सीट बढ़ाने की अपेक्षा कम कर दी गई है। विक्रमविश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार मैं शासकीय विधि महाविद्यालय की अपेक्षा निजी महाविद्यालय में सीटों की संख्या अत्याधिक हैं ।निजी महाविद्यालयो मैं प्रवेश शुक्ल अत्याधिक होने के कारण प्रतिवर्ष सीट रिक्त रह जाती हैं।
शासकीय विधि महाविद्यालय मैं कम फीस होने के कारण प्रथम एवं द्वितीय चरण में ही सीट पूर्ण हो जाती हैं इसका एकमात्र  कारण यह भी है कि विधि महाविद्यालयो में सीटों की संख्या कम होती है जिसके कारण निर्धन एवं गरीब वर्ग के छात्र-छात्राएं शा.विधि महाविद्यालयो में प्रवेश लेने से वंचित हो जाते हैं। अतः महोदय से निवेदन है शासकीय विधी महाविद्यालय देवास में जो एक लंबे समय से 160 सीटें चली आ रही थी उसको यथावत किया जाए अन्यथा भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय महाविद्यालय की रहेगी।जिसमे उपस्थित वीरेंद्र पटेल, भूपेंद्र राजपूत ,रघुवीर सिंह सिरोंज, सूर्या मालवीय, अरबाज मंसूरी ,  नितिन राठौर, अश्विन वर्मा ,दीपक चौधरी ,पुनीत जोशी, हेमराज चौहान, योगेश सोलंकी ,रामदरबार, विकास गंधवलिया ,आदि।