जयपुर

मेडिकल में एडमिशन के नाम पर ठगी के 4 आरोपी गिरफ्तार

(देवराज सिंह चौहान) जयपुर: गोवा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 8 लाख रुपये हड़पने वाले गिरोह के सरगना समेत 4 को जयपुर की शिप्रापथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ठगी के आरोप में सतीश कानानी उर्फ डॉ आकाश सूरत,आशीष कुमार, हर्षदीप और सुधीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अवनीश शर्मा ने बताया कि नीट काउसंलिंग के दौरान ही शिकायतकर्ता अभिवावक के पास ठग का कॉल आया. बातचीत के दौरान आरोपी ने खुद को गोवा मेडिकल कॉलेज से बताया और कहा कि आपकी बेटी का मॉअप राउंड के लिए चयन हो गया है. ठगों ने अभिभावक को 23 अगस्त को दस्तावेज, 8 लाख का डीडी लेकर आने की बात कही.इस दौरान लड़की के पिता के वहां पहुंचने के बाद गिरोह के सदस्यों ने पीड़ित राजीव शर्मा को विश्वास दिलाने के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में घुमाया. इसके बाद पीड़ित राजीव ने 8 लाख का डीडी उन्हें दे दिया और 17 लाख बाद में देना तय हुआ. लेकिन बाद में शक होने पर पर पूरा मामला पुलिस तक पहुंचा. ये ठग खुद को चिकित्सक बता रहे थे.