राजस्थान

भतीजे ने चाचा की गला रेतकर की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

(देवराज सिंह चौहान) हनुमानगढ़: टाऊन में मंगलवार अलसुबह भतीजे ने अपने चाचा की गला रेतकर हत्या कर दी. जिस तरह से आरोपी ने अपने चाचा की हत्या की उसके बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना हनुमानगढ़ टाऊन के मीरा कॉलोनी की बताई जा रही है. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घटना का मुआयना किया.

टाऊन पुलिस के अनुसार चाचा-भतीजा दोनों मीरा कॉलोनी स्थित मकान की छत पर सो रहे थे और अलसुबह 5 बजे किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया जिसके बाद भतीजे बिंटू घोड़ेवाला ने चाचा सुभाष पर उस्तरे से हमला कर दिया और उस्तरे से चाचा का गला रेत दिया. घटना के बाद भतीजा मौके से फरार हो गया. घटना के बाद टाऊन पुलिस ने परिजनों से भी जानकारी ली मगर हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस ने सुभाष के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी रखवाया है और फरार हत्यारोपी बिंटू घोड़ेवाला की तलाश चल रही है.