100 लोगों का प्रतिनिधिमंडल आज गृह मंत्री अमित शाह से करेगा मुलाकात
(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद आज गृह मंत्री अमित शाह की राज्य की आम जनता से मुलाकात होनी है. दिल्ली में गृह मंत्रालय में होने वाली इस मुलाकात में जम्मू कश्मीर के करीब 100 लोगों का प्रतिनिधिमंडल अमित शाह और गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मिलेगा. ऐसा बताया जा रहा है कि इस प्रतिनिधिमंडल में जम्मू, पुलवामा, लद्दाख और कश्मीर से जुड़े लोग शामिल हैं.
दोपहर 12 बजे करीब जम्मू कश्मीर पंचायत एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्रालय पहुंच गया है. इस प्रतिनिधिमंडल की पहले अधिकारियों से मुलाकात होगी. इसके बाद यह प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अमित शाह से मिलेगा.