देवास

देवास के फोटोग्राफरों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पाया पुरस्कार

(देवराज सिंह चौहान) देवास: देवास के फोटोग्राफरों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पाया पुरस्कार सौरभ दुबे, स्वप्निल और जितेंद्र शर्मा हुए सम्मानित
देवास। देवास शहर के छायाकारो ने अपनी फोटोग्राफी कला से धार में आयोजित राज्यस्तरीय छायाचित्र प्रतियोगिता में सभी को अचंभित कर दिया। इस अवसर पर निर्णायक समिति के द्वारा टॉप टेन प्रतियोगियों की सूची में देवास के चार फोटोग्राफर शामिल थे जिन्हें पुरस्कार ग्रहण हेतु धार आमंत्रित किया गया था। प्रदर्षनी में 126 फोटोग्राफ प्रदर्षित किए गए। धार जिला कैमरा एसोसिएशन के डिजिटल आर्टिस्ट गु्रप द्वारा पर्यावरण विषय पर राज्य स्तरीय छायाचित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। %