दिल्ली

पाकिस्तान में सिख लड़की के धर्मांतरण खिलाफ दिल्ली में पाक दूतावास में विरोध प्रदर्शन

(देवराज सिंह चौहान)  नई दिल्लीः पाकिस्तान में सिख लड़की को अगवा किए जाने के बाद उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के खिलाफ सोमवार को दिल्ली में भी प्रदर्शन हुआ. सिख प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास पर जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अगवा की गई सिख युवती को वापस घर वालों को सौंपने और जिन्होंने यह काम किया है उन पर कार्रवाई करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरीकेटिंग करके रोकने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बैरिकेडिंग तोड़ दिए और आगे बढ़ गए. हालांकि दूतावास से पहले चाणक्यपुरी थाने के पास उन सभी को रोक लिया गया.

सिख जत्थेबंदियों ने पाकिस्तानी दूतावास में इमरान खान के मार्फत एक मांग पत्र भी सौंपा है. जिसमें यह भी ऐलान किया गया अगर जल्द मांगे नहीं मानी गई थी और तरीके से भी पाकिस्तान पर प्रेशर डाला जाएगा.
बता दें कि 29 अगस्त की खबर के मुताबिक पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण की खबरों के बाद अब सिख लड़की को जबरन इस्लाम कबूल करवाने का मामला सामने आया था. इसके अनुसार कुछ लोगों ने सिख युवती को बंदूक के दम पर अगवा करके उससे इस्लाम कबूल करवाया और इसका पूरा वीडियो भी बनाया. पाकिस्तान के नानकाना साहिब में गुरुद्वारा तंबी साहिब के एक ग्रन्थि की एक बेटी पिछले 3 दिनों से लापता थी, गुरुवार को एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने और उसे जबरन इस्लाम धर्म कुबूल करवाने की बात सामने आई.

वहीं 31 अगस्त को पाकिस्तानी पुलिस ने दावा किया था कि युवती को सुरक्षित घर पहुंचा दिया गया है जबकि ऐसा नहीं हुआ था. पाकिस्‍तान की ओर से पहले कहा गया था कि मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही लड़की को ननकाना साहिब स्थित उसके घर भेज दिया गया है. लेकिन सिख लड़की के भाई ने बताया कि कि ना तो उसकी बहन घर लौटी है और ना ही इस मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है. उसका कहना था कि यह दोनों ही बातें झूठी हैं. भाई ने बताया कि उसकी बहन कहां है और किस स्थिति में है, उसे यह भी नहीं पता. उसने पीएम इमरान खान और अन्‍य लोगों से इस मामले में ध्‍यान देने और उसे न्‍याय दिलाने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः पाकिस्‍तानी आतंकी ने किया था सिख लड़की को अगवा, हाफिज सईद के संगठन से जुड़ा है किडनैपर: सूत्र

बता दें कि इससे पहले 31 अगस्त सुबह पाकिस्‍तान की ओर से खबरें आई थीं कि मामले में 8 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. सिख लड़की को भी उसके घर पहुंचा दिया गया है. सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि सिख लड़की को अगवा करने वाला आरोपी पाकिस्‍तानी आतंकी है. वह हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का सदस्‍य है. इस आतंकी का नाम मोहम्‍मद हसन बताया जा रहा है. बता दें कि इस घटना के बाद से ही पाकिस्‍तान को सिख समुदाय समेत भारत का गुस्‍सा झेलना पड़ रहा है.