संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहा व्यक्ति गिरफ्तार, राम रहीम का समर्थक है संदिग्ध
(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्ली: संसद भवन के गेट नंबर-1 पर चाकू लेकर भीतर घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया है. संदिग्ध खुद को राम रहीम का समर्थक बता रहा है. संदिग्ध को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने ले जाया गया है. इसने पहले संसद भवन के गेट नंबर-1 के बाहर बाइक खड़ी की. उसके बाद चाकू लहराता हुआ गेट नंबर-1 से अंदर जाने की कोशिश करने लगा और साथ में राम रहीम को लेकर नारे भी लगा रहा था.
वहां कुछ लोग इसका वीडियो भी बना रहे थे लेकिन संसद की सुरक्षा में लगे जवानों ने इसे पकड़कर संसद मार्ग थाने की पुलिस के हवाले कर दिया, अभी उससे पूछताछ जारी है. पकड़े गए संदिग्ध का नाम सागर इंसा है. यह दिल्ली के लक्ष्मी नगर का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक ये घटना सुबह पौने 11 बजे के करीब की है. संदिग्ध का नाम सागर है और यमुना पार का रहने वाला है जिसकी उम्र 26 साल है. वह अपने भाई के बाइक से आया था. मामले की जांच की जा रही है. कोई बड़ी बात नहीं है.