आज होगी कुमारपाल महाराजा की भव्य महाआरती
देवास। जैन समाज के चल पर्यूषण महापर्व में प्रभू महावीर के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आदेश्वर मंदिरजी मे प्रभूजी का पालना व चौदह सुंदर सपनाजी को घर ले जाने का लाभ मनीषकुमार बाबुलालजी गोलेछा खजुरिया वाले ने लिया। वहा पर देर रात्री तक महिला मण्डल ,नाकोडा मण्डल, ट्रस्ट मण्डल ने झूमते नाचते गाते प्रभू भक्ति की। राजेश बागरेचा,अमित जैन,अनूप जैन,निलेश जैन आदि भजन गायको ने भक्ति मे समा बांध दिया। इसी पावन अवसर पर गर्भ गृह में विराजित श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान को भव्य सुन्दर चाँदी की आन्गी चढ़ाने का लाभ ज्ञानचंदजी सेठिया परिवार ने लिया। प्रवचन में बच्चो को पेन पेन्सिल कॉपी वितरित किये गये ।रात्री को धार्मिक गेम का आयोजन किया गया। आज कुमारपाल महाराजा की भव्य महाआरती का आयोजन किया जायेगा। जिसमें दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन होगा । आरती पश्चात लक्की ड्रा भी रखा गया है। जिसमे लक्की ड्रा खुलने पर नाकोडाजी तीर्थ,पालिताणा तीर्थ,गिरनार तीर्थ,नागेश्वर तीर्थ, एवं मोहनखेडा तीर्थ की यात्रा करवाई जायेगी। प्रभू के जन्मोत्सव के उपलक्ष मे साचा सुमति नाथ गृह जिनालय मे भी विशेष पुष्पों द्वारा आकर्षक सज्जा की गयी।