देश सारंगपुर

गुलाल और तलवार के साथ अलम का जुलूस निकाला

सांरगपुर।(नवीन रुण्डवाल) इस्लाम धर्म के अनुसार मुहर्रम को रमजान के बाद दूसरा सबसे पवित्र महीना माना गया है। इस महीने में नबी पैगंबर मुहम्मद के नाती की शहादत और करबला के शहीदों को याद किया जाता है। शनिवार  रात को चांद दिखाई देने पर सभी मोहल्लों में चौकी धो कर अलम का जुलूस नगर के मुख्यमार्गो से निकाला गया जिसमें भारी भीड़  के साथ हाथों में तलवार एवं डीजे की धुन के साथ गुलाल उड़ाते हुए जुलूस गांधीचौक से सदर बाजार मंडाई चौक सहित नगर के मुख्यमार्गों से निकाला गया।
इस दौरान अंजुमन सदर सेट्ठु बाबा,कांग्रेस नेता मोहम्मद अली,रफीक अली, निजाम कुरैशी,अफीज अली(सोल्जर)सलमान दस्तक सहित तमाम मुस्लिम समाज के युवक मौजूद थे।पुलिस के साथ हुई धक्का मुक्की जुलूस को आगे बढ़ाने को लेकर पुलिस द्वारा महाँकाल चौराये पर कुछ युवको द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते नजर भी आये लेकिन पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी करता नजर आया।
दिया ज्ञापन
रविवार को व्यापारियों द्वारा अलम के जुलूस में दुकानदारों की दुकान पर गन्दगी एवं दुकान के ऊपर लगी बरसाती फाड़ दी तथा दुकान के वोर्ड तोड़ दिए गये जिसको लेकर व्यापारियों में नाराजगी व्याप्त रही इस दौरान एसडीएम एसएल सोलंकी तथा थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन दिया।इस मौके हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा,पूर्व हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष विकास विजयवर्गीय,राजेन्द्र पालीवाल,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष श्याम सोलंकी,हरिओम गुप्ता,अखलेश जैन, देवेंद्र जैन,सतीश मिश्रा,सतीश राठौर,राहुल सोलंकी,मास्टर सोलंकी सहित व्यापारी मौजूद थे।