नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ का पुरस्कार वितरण एवं मिलन समारोह संपन्न
देवास। नगर पालिक निगम एवं पंचायत कर्मचारी संघ (सम्बद्ध भामस)द्वारा वाल्मिकी समाज के इष्टदेव जहारवीर गोगादेवजी महाराज के प्राकट्य उत्सव के उपलक्ष्य में गोगा नवमी मिलन समारोह एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन 30 अगस्त को गीता भवन स्टेशन रोड पर शाम 7 बजे किया गया। जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रांगवे ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रगुरू किशोर नाथ महाराज, प्रदेश कांगे्रस महामंत्री प्रदीप चौधरी, देवास प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय थे। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ लोग भी उपस्थित रहे। अथितियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगर वाल्मीकि समाज ना हो तो शहर साफ सुथरा नहीं रह सकता इस कार्यक्रम में देवास के 7 घराने जो गोगा जी महाराज का निशान उठाते हैं उनमें छोटे-छोटे बच्चे भी भाग लेते हैं वे एक माह तक उपवास रखकर आराधना करते है उन सभी भक्त गणों का मेडल व प्रमाण पत्र देकर स्वागत सम्मान किया गया । अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में महेन्द्र घारू, प्रफुल्ल बाली, विक्की बंजारे लाला, विकास पचरोले, शैलेन्द्र मकवाना, सुनील सिहोते, मनीष दावरे, कमलेश भैरवे, आशा बाई बाली आदि उपस्थित रहे।