भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने शिक्षामंत्री को दिया ज्ञापन*
देवास\भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने उच्च शिक्षा एवं खेल युवक कल्याण मंत्री को युवक कोंग्रेस जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ और एन. एस .यू. आई. जिलाध्यक्ष हर्षप्रताप सिंह गौड़ के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन विनोद राठौर ने किया ।जिसमें उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त शासकीय महाविद्यालय में”कॉलेज चलो अभियान” चलाया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के अधिक से अधिक युवा शासकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर अपना भविष्य बना सके। साथ ही उच्च शिक्षा मैं ग्रास एनरोलमेंट राशियों में वृद्धि हो सके लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो पा रहा है। प्रदेश के शासकीय महाविद्यालय में गरीब ,किसान, निर्धन, मजदूरों व मध्यमवर्गीय परिवार के सैकड़ों छात्र/छात्राये आखिर सी. एल. सी. राउंड मैं भी प्रवेश की बांट जोह रहे है। प्रतिदिन सैकड़ो छात्र/छात्राये शासकीय महाविद्यालय घंटो रुककर प्रवेश पाने के लिए इंतजार कर रहे है।कई शासकीय महाविद्यालय में सीट रिक्त नही होने के कारण विद्यार्थियों को वापस भेजा जा रहा है। ये सभी विद्यार्थी प्रायवेट कॉलेज की फीस भरने की क्षमता की नही रखते हैं।
शासकीय महाविद्यालय में सर्वाधिक छात्र बी. ए. ,बी. कॉम. व बी. एस. सी. प्रथम मैं प्रवेश पाना चाहते है। सैकड़ो विद्यार्थी के साथ-साथ उनके पालक/अभिभावक भी महाविद्यालयो मैं घंटो चक्कर लगाकर प्रवेश की गुहार लगा रहे है। महाविद्यालय प्रचार्य उच्च शिक्षा के आदेश होने के बावजूद सीटों की संस्था मैं वृद्धि नही कर रहे हैं।
अतः महोदय से निवेदन है कि शासकीय महाविद्यालय में सी. एल. सी. राउण्ड मैं आवेदन करने वाले प्रत्येक छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया जावे ताकि उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना प्रदेश का हर युवा साकार कर सके।जिसमे अमर जलोदिया, धर्मेन्द्र पोरवाल ,रधुवीर सिंह वीरेंद्र पटेल ,के.के.खारोल , इरफान पटेल , तेजकरण मालवीय , भूपेश चौधरी, जावेद सदर , जितेंद्र पटेल ,गणेश बामनिया , दीपक चौधरी, अनिल लोधी, रवि , आदि छात्र उपस्थित थे।