दिल्ली

कपड़ा फैक्‍टरी में भीषण आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर

(देवराज सिंह चौहान) नई दिल्‍ली : गुजरात के सूरत में शनिवार सुबह एक कपड़ा फैक्‍टरी में भीषण आग लग गई है. आग इतनी भयावह है कि दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर हैं. दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए मशक्‍कत कर रहे हैं. यह कपड़ा फैक्‍टरी सूरत के पंडेसरा इलाके में है. बताया जा रहा है कि इलाके में और भी कई फैक्‍टरियां हैं, जिनमें आग फैलने का खतरा बना हुआ है. हालांकि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं.जानकारी के मुताबिक सूरत के पंडेसरा इलाके में स्थित इस कपड़ा फैक्‍टरी में शनिवार को सुबह आग लगी है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.