देवास

धूमधाम से मनाया प्रभू महावीर का जन्म

देवास। प्राचीन श्री आदेश्वर मंदीरजी में  पर्यूषण महापर्व के पावन अवसर पर चल रहे आठ दीवसीय महोत्सव में तरंगाजी तीर्थ की रक्षा एवं जैनो की शान चंदन तिलक की रक्षा पर भव्य नाटक का आयोजन एवं सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किये गये। संघ के बच्चों एवं महिलाओ द्वारा बहुत ही शानदार अभिनय किया गया।दर्शक वर्ग देर रात्री तक मन्त्र मुग्ध हो कर देखते रहे। भव्य नाटक के प्रायोजक डा. श्रीमती मनीषा बाफना थे।आठ दिनो के प्रवचन में आज पांचवे दिन  प्रभू वीर के जन्म के पहले माता द्वारा देखे चौदह सपनो का वर्णन किया गया। दोपहर मे आराधना भवन मे धूमधाम से श्री महावीर प्रभू का जन्म मनाया गया। प्रभू जन्म के अवसर पर प्रभूजी की सुन्दर अंगरचना की गयी। मुंबई से  पधारे पूर्वांश भाई एवं मीत भाई द्वारा बहुत ही सुन्दर तरीके से आराधना करवाई जा रही है। उसी कड़ी रात्री को धार्मिक गेम  एवं क्विज का  आयोजन किया गया। रविवारीय महाआरती में दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन होगा। सोमवार को जैन समाज का सबसे विशेष क्षमापना का दिवस संवत्सरी महापर्व मनाया जायेगा।