सारंगपुर

इस वर्ष मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमा की घटस्थापन

सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) जल प्रदूषण ना हो उस बात का ध्यान रखते हुए नगर की सामाजिक संस्था श्री सिद्धिविनायक ब्लॉक कॉलोनी विनायक नगर ने इस वर्ष मिट्टी से  निर्मित गणेश जी की स्थापना करने का निर्णय लिया हैं।संस्था के इशांत मंगल ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश उत्सव 10 दिन तक पूरे धूमधाम से संस्था द्वारा मानाया जाएगा जिसमें  प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या आदि कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई है तथा आकर्षित विद्युत सज्जा भी की जायेगी। बैठक में अंकित अवस्थी उमेश बरेठा दीपक मंडलोई कुलदीप राठौर विनोद सेन श्याम भिलाला सनी मेवाड़ा अजय प्रजापति शिवम तोमर आदि उपस्थित थे।