द हिमालय एकेडमी, राधागंज में पौधारोपण
देवास। पर्यावरण जागरूकता एवं पर्यावरण शिक्षा के संस्थापन के लिये द हिमालय एकेडमी, राधागंज परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुभाष शर्मा, महापौर नगर पालिक निगम, देवास रहे। श्री शर्मा ने पौधारोपण में ध्यान रखने योग्य बातें उपस्थित विद्यार्थियों को बताई साथ ही पौधारोपण की आवश्यकता एवं पर्यावरण के घटकों पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर अशासकीय शिक्षण संस्था के अध्यक्ष राजेश खत्री, सचिव दिनेश मिश्रा, जगदीश वर्मा, महेन्द्रसिंह गेहलोत, भानूप्रताप सिंह, नवनीत तिवारी, अशोक देशमुख, बाबू यादव स्थानीय पार्षद एवं नगर निगम के कई अधिकारी उपस्थित रहे तथा उपस्थित अतिथियों व विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए। वैशाली कुशवाह ने बताया कि विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को लगाए गए पौधे के साथ प्रत्येक माह की 10 तारीख को सेल्फ ी लेने का प्रोजेक्ट कार्य भी दिया गया है। जिसके अंक गतिविधि के अंक के रूप में दिए जायेंगे।
अतिथियों का स्वागत शारदा राठौर, प्रतीक्षा राठौर, गायत्री गुप्ता, वैशाली कुशवाह, प्रीति खिंची, अन्नपूर्णा शर्मा, अर्पिता पाण्डे, ज़ेबा अली, खुशबू चौहान, यशस्वी ठाकुर, मोनिका परिहार, शिरीन गज़धर, ललिता महोबा, दीक्षा बरूआ, दिलीप राठौड़, दीप सिंह राजपूत, प्रवीण अम्बेकर, परमानन्द राठौर, आदर्श पटेल, असलम नागौरी, आशीष चौधरी, एवं समस्त स्टाफ ने किया। कार्यक्रम का संचालन पार्वती राजपूत ने किया। आभार निधि सोनी ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी निलेश सोनी ने दी