नदी में डूबने से 3 किशोरियों की मौत, पूरे गांव में मचा कोहराम
(देवराज सिंह चौहान) दूदू(जयपुर): जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र के नोल्या गांव में नदी में डूबने से तीन किशोरियों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है.
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और तहसीलदार रमेश माहेश्वरी मौके पर पहुंचे. इस दौरान शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने इस घटना के बारे में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.